जालंधर पुलिस की बड़ी कामयाबी: हथियार तस्करी गिरोह के 17 आरोपी गिरफ्तार

भारी मात्रा में असला और नशा बरामद

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: पंजाब के जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है। जानकारी के अनुसार कमिश्नरेट पुलिस ने 2 सप्ताह से चल रहे ऑपरेशन में एक इंटरस्टेट हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 17 खतरनाक अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बन्ध में जानकारी पंजाब के DGP गौरव यादव ने X पर पोस्ट शेयर कर दी है।

DGP गौरव यादव ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 18 अवैध पिस्टल, 66 कारतूस और 1.1 किलो हेरोइन बरामद हुई है। सभी आरोपी पंजाब और हरियाणा में हथियारों की तस्करी करते थे। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा की टीम ने राज्य में विभिन स्थानों पर रेड कर इस बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों को अलग-अलग जगह से काबू किया गया है। पुलिस का यह कहना है कि आरोपियों पर पंजाब में कई केस दर्ज किए गए हैं।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में इंटर-डिपार्टमेंट डिबेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन

HMV में रेडक्रास सोसायटी की ओर से ब्रेस्ट फीडिंग एवं वैक्सीनेशन विषय पर सेमिनार आयोजित

इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने 69वें जोनल एथलेटिक मीट में हासिल की धमाकेदार जीत