Jalandhar में 148वां श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन 29 दिसंबर को

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (जालंधर)

शहर के प्रेस क्लब में श्री बाबा हरिवल्लभ महासभा की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जहां जनरल सेक्रेटरी दीपक बाली ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 148 वां श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन 29 दिसंबर से श्री देवी तालाब मंदिर में शुरू होने जा रहा है जोकि 31 दिसंबर को सम्पन होगा। उन्होंने बताया कि आयोजन में पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित विशेष तौर पर उपथित होंगे।

इस दौरान 25 से 28 दिसंबर को बच्चे अपनी प्रतिभा के जोहर दिखाएंगे, वहीं 29 से 31 को भारत से अलग-अलग स्थानों से कलाकार भाग लेंगे। इस बार विशेषतौर पर संगीत सम्मेलन चार साहिबजादों की शहादत पर समर्पित होगा।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में इंटर-डिपार्टमेंट डिबेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन

HMV में रेडक्रास सोसायटी की ओर से ब्रेस्ट फीडिंग एवं वैक्सीनेशन विषय पर सेमिनार आयोजित

इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने 69वें जोनल एथलेटिक मीट में हासिल की धमाकेदार जीत