SGL चैरिटेबल अस्पताल में 12वें फ्री सर्जरी कैंप का हुआ शुभारंभ, जरूरतमंद लोगों को मिलेगा मुफ्त इलाज

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/स्वास्थ्य)

जालंधर: शहर में बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित एसजीएल सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल हॉस्पिटल में स्टैंडिंग स्ट्रेट इनकॉर्पोरेशन यूएसए के डॉक्टरों की टीम के साथ मिलकर रीढ़ की हड्डी की विकृति एवं कुबड़ेपन का 12वां निःशुल्क सर्जरी शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के वाइस चेयरमैन एवं सी.ई.ओ. स. मनिंदर पाल सिंह रियाड़, स्टैंडिंग स्टेट इंस्टीट्यूट के सीईओ और विश्व प्रसिद्ध रीढ़ रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि बैंस और उनकी टीम का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किये जा रहे प्रयास बेहद सराहनीय हैं। जिससे कई जरूरतमंद और गरीब लोगों का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाता है।

उन्होंने बताया कि 2015 से चल रही इस श्रृंखला के तहत यह 12वां कैंप है। ये शिविर प्रत्येक वर्ष में दो बार आयोजित किये जाते हैं। इन शिविरों में 100 से अधिक मरीजों का निःशुल्क सफल ऑपरेशन किया गया है। इस शिविर में कई मरीजों ने अपना नाम दर्ज कराया है। जिसमें से 30 मरीजों का चयन कर उनका चेकअप किया जा चुका है। इनमें वे लोग भी शामिल होंगे जो असाधारण संकट में होंगे और जिनका ऑपरेशन सामान्य अस्पतालों में नहीं हो सकेगा। इस शिविर में उनका इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा। यह शिविर 18 मार्च तक चलेगा।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘शो एंड टेल प्रतियोगिता’