KMV कॉलेजीएट स्कूल की 12वीं की छात्राएं बोर्ड के परीक्षा परिणामों में छाईं, 100% रहा Result - News 360 Broadcast
KMV कॉलेजीएट स्कूल की 12वीं की छात्राएं बोर्ड के परीक्षा परिणामों में छाईं, 100% रहा Result

KMV कॉलेजीएट स्कूल की 12वीं की छात्राएं बोर्ड के परीक्षा परिणामों में छाईं, 100% रहा Result

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

जालंधर:12th class girl students of KMV Collegiate School shine in board exam results, 100% result: जालंधर के के.एम.वी.कॉलेजीएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर की 10+2 (आर्ट्स, कॉमर्स मेडिकल एवं नॉन मेडिकल) की छात्राओं ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया। 100 फ़ीसदी रहे इस परीक्षा परिणाम में 98% छात्राओं ने यह परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करके अपनी मेहनत, लगन एवं शिक्षा के प्रति अपने लगाव का प्रमाण पेश किया। उल्लेखनीय है कि 10+2 नॉन मेडिकल की छात्रा प्रभदीप कौर ने गणित की परीक्षा में से 100 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। 10+2 (कॉमर्स) के परीक्षा परिणामों में चहक पत्याल ने 91.4 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है।

डिंपल भट्टी 91 फीसदी अंकों के साथ दूसरे और मनमीत कौर धोतरा ने 90.4% अंकों के साथ तीसरा स्थान अपने नाम करवाया। इसके साथ ही 10+2 (आर्ट्स) के परीक्षा परिणामों में जसमीत ने 95.6 फीसदी अंकों के साथ पहला, कुलप्रीत तथा सिमरन ने ने 94.4 फीसदी अंकों के साथ दूसरा और भव्या ने 92 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा 10+2 (मेडिकल) के परीक्षा परिणामों में शालिनी मिश्रा ने 89 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। हरप्रीत कौर 87.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और राजदीप कौर 86.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। 10+2 (नॉन-मेडिकल) में से प्रभदीप कौर 96.8% अंकों के साथ पहले स्थान पर रही। हरमनजोत कौर ने 94.4% अंकों के साथ दूसरा और जन्नत ने 92% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने शानदार परीक्षा परिणाम पर होनहार छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही कहा कि छात्राओं का यह शानदार परीक्षा परिणाम के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल द्वारा छात्राओं को प्रदान की जाती वैश्विक स्तरीय शिक्षा के लिए किए जाते गंभीर प्रयत्नों की गवाही देता है जो उनके सर्वपक्षीय विकास का मज़बूत आधार भी साबित हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए श्रीमती वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर, श्रीमती आनंद प्रभा, इंचार्ज, के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल एवं समूह प्राध्यापकों के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी प्रशंसा की।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)