
दोस्तों के साथ तलाब में नहाने गए 11 साल के बच्चे की डूबने से मौत
NEWS 360BROADCAST
चार दोस्तों के साथ गांव धोगड़ी में एक छोटे से तलाब में नहाने गए 11 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान जशनदीप के रूप में हुई है। मृतक बच्चे की मां अनीता व पिता बलजीत सिंह निवासी गांव धोगड़ी ने बताया कि उनका बेटा गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता है। जैसे ही बेटा घर पर आया तो अपने दोस्तों के साथ बैग रख के कहीं चला गया जब उसे ढूंढने की कोशिश की तो वे मिला नहीं जिसके बाद पुलिस को सूचित किया।
जशनदीप के पिता बलजीत ने कहा सोमवार दोपहर को जशनदीप घर से गया था और मंगलवार सुबह उसके गांव के बाहर बने तालाब में लाश मिली। मंगलवार सुबह करीब सात बजे पता चला कि उनके बच्चे का शव गांव के तालाब में पड़ा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने तुरंत जंडुसिंघा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे डीएसपी हलका आदमपुर सरबजीत सिंह राय, एसएचओ आदमपुर राजीव कुमार व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।
किसान सुखदेव सिंह ने बताया कि वह फसल को पानी लगा रहा था और उसने देखा कि तालाब में बच्चे नहा रहे थे। जिसके बाद उसने बच्चों को आवाज लगाई और तालाब गहरा होने की सूचना दी। इसके बाद कुछ बच्चे वहां से चले गए। लेकिन जशनदीप नहीं लौटा, उसका शव ही बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक जशनदीप जंडुसिंघा पुलिस के जवानों ने 174 की कार्रवाई करते हुए बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्टल में भेज दिया है।