रेल में अकेला मिला 11 साल का लड़का, चेकिंग स्टाफ ने यूं किया सराहनीय काम - News 360 Broadcast
रेल में अकेला मिला 11 साल का लड़का, चेकिंग स्टाफ ने यूं किया सराहनीय काम

रेल में अकेला मिला 11 साल का लड़का, चेकिंग स्टाफ ने यूं किया सराहनीय काम

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (फ़िरोज़पुर न्यूज़ ): 11-year-old boy found alone in the train, the checking staff did a commendable job : महिला टिकट चेकिंग स्टाफ ने एक अकेले लड़के को ट्रेन में सुरक्षा देकर अम्बाला कैंट स्टेशन में आरपीएफ को सौंपा और अपना सामाजिक दायित्व निभाया है। ट्रेन संख्या-04652 (अमृतसर-जयनगर स्पेशल) जो अमृतसर से जयनगर जा रही थी, में कल दिनांक 28 दिसम्बर, 2022 को टिकट चेकिंग स्टाफ श्रीमती पूजा, श्रीमती परमजीत कौर तथा श्रीमती मधुबाला जिनका मुख्यालय अमृतसर है, उन्हें टिकट चेकिंग के दौरान ट्रेन में 11 वर्ष का एक अकेला लड़का दिखा। संदेह होने पर उन्होंने पूछताछ की, तब उसने बताया कि वह घर से भाग गया है फिर उसने अपने पिता का मोबाइल नंबर बताया। इसके बाद महिला टिकट चेकिंग स्टाफ ने अविलम्ब फ़ोन पर वाणिज्य नियंत्रण कक्ष, फिरोजपुर तथा रेलवे सुरक्षा बल, अम्बाला को सूचित किया। ट्रेन के अम्बाला कैंट पहुँचने के बाद, बच्चे को उसके माता-पिता से मिलाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल, अम्बाला कैंट को सौंप दिया। महिला टिकट चेकिंग स्टाफ ने इस लड़के को बचाने के लिए अद्भुत कार्य किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, फिरोजपुर श्री सुदीप सिंह ने इस सराहनीय कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)