फगवाड़ा व्यापारी हत्या मामले में 1 गिरफ्तार, आपसी रंजिश के चलते पडोसी ने की हत्या - News 360 Broadcast
फगवाड़ा व्यापारी हत्या मामले में 1 गिरफ्तार, आपसी रंजिश के चलते पडोसी ने की हत्या

फगवाड़ा व्यापारी हत्या मामले में 1 गिरफ्तार, आपसी रंजिश के चलते पडोसी ने की हत्या

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

जालंधर/फगवाड़ा:1 arrested in Phagwara businessman murder case, neighbor murdered due to personal rivalry:पंजाब के फगवाड़ा के मनसा देवी नगर का किराना व्यापारी हत्या मामला अब सुलझ गया है। मिली जानकारी के अनुसार हत्या मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ोस में रहने वाली एक महिला को हिरासत में लिया है। क्यूंकि हत्या का आरोपी गिरफ्तार महिला का ही पारिवारिक सदस्य है। इस मामले में पुलिस ने 302 (हत्या) और आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया है। जबकि दूसरी तरफ पीड़ित परिवार ने आरोपियों के पकड़े जाने पर ही अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया है।

वहीं एसपी फगवाड़ा गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गंभीरता से तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि DSP जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में 3 थानों की पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पड़ोसी के साथ मृतक की पुरानी दुश्मनी है, जिसके चलते हत्या की गई है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोहल्ले में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर जांच शुरू कर दी है और विभिन्न इलाकों में नाकेबंदी भी कर दी गई है। जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

फगवाड़ा में किराना व्यापारी की गोली मार कर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जालंधर के साथ लगते फगवाड़ा में बीती देर रात कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एक किराना व्यापारी के घर में घुसकर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। यह घटना फगवाड़ा के न्यू मनसा देवी नगर में घटी है। मृतक व्यापारी की पहचान पंकज दुग्गल के रूप में हुई है। मृतक किराना व्यापारी था और उनका हिमाचल में कारोबार था, जहां वह सामान सप्लाई करता था।

मृतक व्यापारी के परिजनों ने बताया कि बीती रात व्यापारी के घर पर दो अज्ञात लोग आए और उन्हें गोली मार कर फरार हो गए। पंकज के ऊपर हमलावरों ने दो फायर किए। एक गोली उनके दिल में लगी, जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई। जबकि एक गोली उनके पेट में लगी है। घटना के बाद उन्हें फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी गुरप्रीत सिंह गिल थाना प्रभारी के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस घटना को कितने लोगों ने अंजाम दिया है फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। पुलिस मौके की CCTV फुटेज भी खंगाल रही है ताकि हत्यारों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)